पूर्वाचल नव निर्माण मोर्चा कार्यालय वृन्दावन गार्डन , साहिबाबाद गाजियाबाद उOप्रO जैसा कि ज्ञात है कि दिनांक 02 . 11 . 2019 छठ पूजा घाट जनकपुरी साहिबाबाद स्थानीय सांसद जनरल वी0के0 सिंह , केन्द्रीय मंत्री के सम्मान लगाये गये होर्डिंग को फाड़े जाने व दिनांक 17 . 11 . 2019 को कुछ लोगों द्वारा सभा कर जनरल डॉ0 वी0के0 सिंह पर वादा कर पूर्वांचल भवन न बनाने व पूर्वांचल समाज के साथ धोखा करने का आरोप लगाने की घोर निन्दा की गयी" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
व लोकप्रिय सांसद के पूर्वांचल भवन बनावाने के उनके वादे पर पूर्ण विश्वास जताया गया । इस अवसर पर जनकपुरी में पूर्वांचल नव निर्माण मोर्चा का गठन किया गया । जिसका उद्देश्य सबको साथ लेकर नई सोच के साथ समाज को जाति - धर्म ऊँच - नीच के भेदभाव रहित समाज का निर्माण करना व समाज सेवा करना है । इस अवसर पर आज दिनांक 24 . 11 . 2019 को समय दोपहर 1 बजे गुरूद्वारा रोड , आश्रय स्थल के सामने , कौशिक कम्पाउण्ड में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बी०एन० तिवारी जी ने व संचालन मंटू सिंह ने किया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रीता चन्द्रा राय क्षेत्रीय मंत्री भाजपा , मदन राय मण्डल अध्यक्ष , लाजपत नगर मण्डल रहे । सभा में प्रमुख रूप से बब्बन सिंह , पं . राकेश तिवारी महासचिव , पूरबिया जनकल्याण परिषद , कमलेश राय , अरुण सिंह , किरण पाल मावी , भाजपा नेता , अरूण सिंह , विश्वनाथ प्रसाद , जितेन्द्र सिंह , शशि भूषण सिंह , अशोक कुमार वर्मा , संजय श्रीवास्तव , मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे । सभा के अंत में जनरल डॉ . वी . के . सिंह जी के सम्मान में पूर्वांचल समाज मैदान में नारे लगाये गये व राष्ट्रगान से सभा का समापन हुआ ।
मंटू सिंह