नोएडा में अवैध जमीन पर कब्जों की भरमार शिकायत के बावजूद भी नहीं होती सुनवाई मामला नोएडा सेक्टर 20 थाने का




 " alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />

संदीप पेपर मिल के सामने जोकि हरौला सेक्टर 5 नोएडा के अंतर्गत आता है जो कि एक पार्क है लेकिन लोगों ने उस पार को अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है जबकि वह जमीन पूरी नोएडा अथॉरिटी के अंतर्गत आती है और पार्क नोएडा अथॉरिटी से महज 100 200 मीटर की दूरी पर स्थित है इसके बावजूद वहां किसी ने कबाड़ी की दुकान खोल रखी है तो किसी ने होटल बना रखा है तो किसी ने पार्किंग बना रखी है तो नोएडा अथॉरिटी के इतने करीब होने के बावजूद वहां अवैध कब्जे क्यों हो रखे हैं जब प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र ने अपने सूत्रों से इस बात की खोजबीन कराई तो वहां के अवैध तरीके से बसे लोगों का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी और पुलिस को उनका महीना जाता है आपको बता दें वहां का पुलिस थाना सेक्टर 20 नोएडा लगता है यह बात कितनी सत्य है यह जांच का विषय है पर जिस तरह से संदीप पेपर मिल के सामने खुलेआम कब्जा कर रखा है इसको देखकर तो यही लगता है इस बात में कहीं ना कहीं सच्चाई छुपी है इसके बावजूद भी प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र उन सभी अधिकारियों व पुलिस प्रशासन से पूछना चाहता है कि अवैध कब्जे का जिम्मेदार कौन