पथ विके्रताओं पर प्राधिकरण द्वारा उत्पीडन की कार्यवाही जारी रहने से नाराज रेहडी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों ने सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में प्रधिकरण के अधिकारी श्री एम पी सिंह से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया कि जब 2 सितम्बर 2019 को आन्दोलन के दौरान हुई वार्ता में यह सहमति बनी थी कि तोड़ फोड़ की कार्यवाही नही की जायेगी और मुख्य सडक से थोडा हटकर अपना रोजगार कर सकते हैं और कानून के तहत शीघ्र बेन्डिग जोन बनाकर सर्वें कर सूचीबद्ध करने के बाद जगह दी जायेगी और तब तक ऐसी जगह पर अपनी रेडडी पटरी लगाये जहाॅ आवागन प्रभावित न हो और साफ-सफाई का भी ध्यान रहे। लेकिन दिनांक 03.09.2019 को प्राधिकरण के द्वारा अभियान चलाकर लोगों को हटाया गया और उनके सामान आदि को तोड़ दिया गया या जब्त कर लिया गया और आज भी उत्पीड़न की कार्यवाही जारी रही। रेहड़ी पटरी के नेताओं ने कहा कि यदि इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी तो वे फिर से आन्दोलन पर जायेंगे। प्राधिकरण के ओे0एस0डी0 श्री एम0पी0 सिंह ने कहा कि हमने मैसेज तो दिया था शायद सही से नीचे के कर्मचारियों तक नहीं पहुंच पाया। इस कारण ऐसा हुआ है। हम आज सभी सर्किल अफसरों व जे0ई0 आदि को आदेश जारी कर देंगे और अब तो़ड़-फोड़ की कार्यवाही नहीं होगी। प्राधिकरण से मुलाकात के बाद पथ विक्रेताओं के नेताओें ने इन्दिरा गांधी कला केन्द्र पार्क में आम सभा किया और तय किया यदि कल भी कार्यवाही जारी रहेगी तो वे कभी भी इकट्ठा होकर प्राधिकरण का घेराव शुरू कर देंगे और यदि सामान्य स्थिति रही तो 8 सितम्बर, 2019 को दोपहर 12 बजे शिमला पार्क सेक्टर-12 नोएडा में आम सभा करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में रविन्द्र कुमार साह, बटेश्वर मिश्रा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, सियाराम गुप्ता, चुन्नू पाण्डेय, पूनम देवी, महेन्द्र रावत, अन्नू गुप्ता, राधेश्याम, रामदेव यादव, मौहम्मद शाहिद, नवलेश सिंह आदि नेतागण शामिल रहे।
रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को आश्वासन देने के बाद तोड़फोड़ जारी रहने के विरोध में पटरी फुटपात के नेताओं ने अधिकारियों से मुलाकात कर दर्ज कराया विरोध