न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता शिकारपुर पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज
शिकारपुर : नगर निवासी चांद बीबी पुत्री अहमद हुसैन न्याय पानी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है इसके बावजूद भी उसे अभी तक न्याय नही मिल सका है पीड़िता ने बताया कि दिनांक 04/08/2015 को उसकी शादी मोहम्मद तकी पुत्र अली हसन निवासी मौहल्ला गंज सादात शिकारपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी पीड़िता का पति व उसके परिवार के लोग इस शादी से खुश नही थे जिसके चलते पीड़िता ससुराल वालों ने शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया तथा दहेज की मांग करने लगे पीड़िता के दो छोटे-छोटे बच्चे भी है पीड़िता ने बताया कि दिनांक 10/02/2019 को उसका पति उसकी छोटी बहन को लेकर फरार हो गया और उससे शादी कर ली पीड़िता ने इस सम्बन्ध में दिनांक 01/08/2019 को बुलन्दशहर एसएसपी के यहां तहरीर देने के बावजूद भी पीड़िता को शुक्रवार तक न्याय नही मिला है तहरीर देने के एक माह बीत जाने के बाद भी पीड़िता की शुक्रवार तक शिकारपुर कोतवाली में तो रिपोर्ट दर्ज की गई है और नहीं कोई संतोषजनक कार्यवाही पीड़िता दर-दर निरन्तर न्याय पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।