गृह क्लेश में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

पहासू" नगर " alt="" aria-hidden="true" />के मोहल्ला लोधी नगर में गृह कलेश के चलते एक युवक ने खुद को गोली को गोली मारली, युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस नें हथियार को कब्जे में लेकर  जांच में जुट गई है, सोमवार की देर रात मोहल्ला निवासी अतुल (19) पुत्र हेमंत लोधी ने स्वयं को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर आते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। युवक खून से लथपथ पड़ा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला गृह क्लेश का सामने आ रहा है। थाना अध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि परिवार वालों से मामले में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है।