एसडीएम ने किया सीएससी का औचक निरीक्षण
शिकारपुर : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एसडीएम पदम सिंह, ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया एसडीएम के निरीक्षण से अस्पताल के स्टाफ में हड़कम्प मच गया बुधवार को दोपहर एसडीएम पदम सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे वहां उन्होंने ओपीडी, की जानकारी ली वही डिलीवरी, व लेवर कक्ष, का निरीक्षण करते हुए जानकारी की इसके अलावा ओपीडी में हाजिरी रजिस्ट्रर चेक किया और स्टाफ की जानकारी ली इसके अलावा उन्होंने दवाइयों की जानकारी करते हुए पर्याप्त दवाइयों का स्टॉक रखने की बात कही शिकारपुर एसडीएम पदम सिंह, ने डॉक्टरों को सही समय से अस्पताल में आने की हिदायत दी मरीजों की ठीक प्रकार से करें देखभाल अस्पताल में साफ-सफाई के दिये निर्देश लापरवाही नही होगी बर्दास्त डॉस्टरों को सूचित किया कि समस्त मरीजों को अस्पताल से कराए मरीजों को समय से दवाई उपलब्ध इस अवसर पर डाँक्टर आशीष कुमार शर्मा,डाँक्टर मनीष चौधरी,डाँक्टर रमेशचन्द्र,डाँक्टर सोहनपाल सिंह,डाँक्टनी रानीतस्सूम अन्सारी,स्टाफ नर्स गुड्डी शर्मा,संगीता,अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।