छुरी समेत दो को किया गिरफ्तार

छुरी समेत दो को किया गिरफ्तार



 





शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान शिकारपुर-खुर्जा मार्ग से दो युवकों को अवैध छुरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है एस आई सुखपाल सिंह,शिशुपाल सिंह, ने बताया  की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आबिद पुत्र फजलूमौहम्मद निवासी खुर्जा सलमान पुत्र फैजान निवासी  खुर्जा, को अवैध छुरी के साथ गिरफ्तार किया है इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है कोतवाली क्षेत्र के गांव में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले और फिर घर से निकालने के मामले में पुलिस ने आमिर पुत्र नूरमौहम्मद निवासी लाल दरवाजा, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।