बुलन्दशहर, के किसानों ने जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष सचिन गर्ग पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

बुलन्दशहर, के किसानों ने जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष सचिन गर्ग पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप



 





शिकारपुर : जिलाधिकारी को किसानों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार शिकारपुर क्षेत्र के गांव अकबर वास कनैनी जगदीशपुर औरंगाबाद के किसानों ने बुलन्दशहर जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष सचिन गर्ग, पर रिश्वत लेकर कार्य करने का आरोप लगाते हुए बुलन्दशहर जिलाधिकारी से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित चन्द्रवीर सिंह पुत्र बीरबल सिंह निवासी अकवरवास कनैनी, ने बताया कि लेखपाल सचिन गर्ग किसानों से ठगी करता है किसानों से अभद्रता से पेश आता है पीड़ित चन्द्रवीर सिंह, ने बताया की जब वह लेखपाल सचिन गर्ग से मिला और कहा कि मुझे कुरे बनवाने हैं तो लेखपाल द्वारा मुझसे कुरे बनवाने के लिए 10000 रूपयें की मांग की गई और लेखपाल सचिन गर्ग यह भी कहा कि अगर रुपए नहीं देगा तो कुरे नहीं बनाऊंगा पीड़ित ने बताया कि दबंग लेखपाल ने मुझे धक्का मार कर कमरे से बाहर निकाल दिया यह घटना मेरी पत्नी व मेरे चचेरे भाई के सामने की है पीड़ित चन्द्रवीर सिंह, लेखपाल पर यह भी आरोप लगाया है कि कुरे बनवाने के लिए वह पहले भी 3000 रूपयें लेखपाल को दे चुका है पीड़ित ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के साथ जिला अधिकारी बुलन्दशहर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग, की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है और भ्रष्ट लेखपाल सचिन गर्ग, को असरोली हल्का से हटाने की मांग करते हुए किसानों के साथ हो रहे शोषण को खत्म करने की भी मांग की हैं।